Govinda in ICU: अभिनेता गोविंदा जी के पैर मे लगी गोली

यह घटना मंगलवार सुबह ५:०० बजे के करीब की है। अभिनेता गोविंदजी के पैर मे गोली लगी। उन्हे तुरंत क्रिटि केयर अस्पताल के आयसीयू मे भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने गोली निकल ली गई।

 

हादसे का घटनाक्रम

अभिनेता गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने प्रेस एजंसिस के सामने यह जानकारी दी की, आज सुबह अभिनेता गोविंदा जी अपने घर यानी जुहू के उनके बंगले से कलकत्ता जाने के लिए तयारी कर रहे थे। तभी अपनी लायसेंसि रिवॉल्वर केस मे डालते समय वो जमीन पर गिर गई और उससे अचानक से रिवॉल्वर से गोली छूट गई और वो गोविंदाजी पैर मे जा लगी। इस हादसे मे केवल उनके पैर मे चोट आयी है और वो बाल बाल बच गए। डॉक्टर ने उनके पैर से गोली निकाल ली गई और कहा है की वो अब वो खतरे से बाहर है।

हादसे के व्यक्त गोविंदाजी की पत्नी भी मुंबई मे नहीं थी

जब यह हादसा हुआ तब गोविंदा जी की पत्नी सुनीता आहूजा घर पर नहीं थी, उनको ईस घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। उनको पता चलतेही वो तुरंत बंबई के लिए रवाना हुई, वो करीबन दो घंटे तक पोहोच जाएगी ऐसे बताया जा रहा है।

इस घटना क्रम के बारे मे अस्पताल वालों ने कुछ भी जानकारी नहीं दी है। उनके परिवारवालों के मुताबीत वो जल्द ही इस घटना के बारे मे बयान जारी करेंगे।

इस हादसे के व्यक्त गोविंदाजी की बेटी टीना घर पर ही थी और वो उनके साथ ही अस्पताल मे मौजूद है। घटना घटने बाद तुरंत गोविंदा जी ने खुद फोन करके अपने सेक्रेटरी को इसकी जानकारी दी।

Leave a Comment