तेलगु फिल्म पुष्पा 2: द रूल्स रिलीज होने के पहेले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सब रिकार्ड तोड़ दिए, इस फिल्म ने साउथ से लेकर बॉलीवुड की इस साल की सभी सुपर हिट मूवीज को धोबी पछाड़ दी। इस फिल्म की दुनियाभर की कमाई 1000 हजार करोड़ पार कर चुकी। और लगातार नए नए कमाई की पादन छु रही है। पुष्पाभाऊ के आगे सब फेल हो गए।
फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर
अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) और राश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से अभिनीत, सुकुमार (sukumar) द्वारा निर्देशित और सुकुमार राइट्स द्वारा निर्मित फिल्म, पुष्पा 2: द रूल्स यह फिल्म पिछले सप्ताह यानी के 5 सितंबर को रिलीज हो गई। इस फिल्म के चर्चे कई महीनों से चल रहे थे, जैसे के इसकी अगली कहानी और स्टारकास्ट को लेकर लोग काफी जोश मे थे । क्युकी इस सीरीज की पहिली फिल्म पुष्पा पूरे भारत भर मे बहोत हिट साबित हो गई थी।
7 दिनों की पुष्पा 2: द रूल्स ने कोनसे भाषा में कितना कलेक्शन किया
यह एक तेलगु फिल्म है फिर भी यह पूरे भारत मे खास करके उत्तर भारत मे सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन भी उत्तर भारत में जादा है। भारतीय फिल्म की कलेक्शन आकडे रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबीत एक नजर डालते है 7 दिनों तक के कमाई पर।
भाषा कलेक्शन
तेलगु 232.75 करोड़ रुपए
हिन्दी 398.1 करोड़ रुपए
तमील 39 करोड़ रुपए
कन्नड 5.5 करोड़ रुपए
मलयालम 12.1 करोड़ रुपए
कुल मिल के 687 करोड़ रुपए
इस फिल्म की सुरुवात में एक पेड प्रीव्यू शो रखा गया था। इस शो से फिल्म ने 10.65 करोड़ का कमाई की, फिर जब फिल्म की फर्स्ट दी पर ही भारत भर की कमाई 164.25 करोड़ की हो गई, फिर दूसरे दिन का कलेक्शन 93.83 करोड़ का था और तीसरे दिन फिर से 119.25 करोड़ का था। ऐसे करते करते सात दिन में दुनिया भर में शानदार कमाई करके 1000 करोड़ के क्लब मे शामिल हो गई । इस फिल्म ने इस साल में या के गई सभी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया है, जैसे की शाहरुख खान की पठान, सलमान की जवान, रणबीर कपूर की एनीमल, सनी देओल की गदर 2, स्त्री 2, केजीफ 2, बाहुबली 2, इन सभी सुपर स्टारर की फिल्मों से ज्यादा पुष्पाभाऊ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई कर रही है।