बिग बॉस मराठी 5 शो के विनर की घोषणा होस्ट रितेश देशमुख ने खास अंदाज में की, जिसमे सूरज चव्हाण ने अभिजीत सावंत को हरा कर ट्रॉफी जीत ली। विजेता के तहत 18 लाख रुपये का चैक और 10 लाख का गिफ्ट वाउचर और एक इलेट्रिक बाइक मिली।
कोण है मराठी बिग-बॉस के विनर सूरज चव्हाण? -big boss winner suraj chavan kon hai?
सूरज चव्हाण सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील स्टार है। जिनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स है। वो इंस्टाग्राम पर कॉमेडी के रील्स बना कर डालते है। जो लोगों को बेहद पसंद आते है, वो ‘झपाक झुपुक’ यह शब्द का प्रयोग करते है। सूरज चव्हाण महाराष्ट्र के बारामती गाव के नजदीक रहने वाले है। सूरज के कम उम्र मे ही माँ-बाप निधन हुआ था। वो और उनकी 5 बहेने मिल कर घर चलते है। सूरज का जीवन का संघर्ष काफी कड़वा और रोमांचक है।
बिग-बॉस मराठी का ग्रांड फ़िनले का सफर
बिग बॉस मराठी 5 का सीजन के होस्ट प्रसिद्ध अभिनेता रितेश देशमुख थे। जिन्होंने कुछ खास अंदाज मे इस शो को होस्ट किया। यह सीजन को लेकर लोगों में पहेले से काफी चर्चाये हो रही थी। कल याने 6 ऑक्टोबर रात को विजेता की घोषणा हुई, उसके पहेले 6 सदस्य बचे थे, जिसमे ज्यादा तर सोशल मीडिया के इन्फ़्लुएन्सर थे। उनमे से टॉप 3 मे चुने गए सदस्य के नाम इस प्रकार से गायक अभिजीत सावंत, सूरज चव्हाण और निकी तांबोली दर्शकों ने किए वोटिंग के जरिए बड़ी रोमांचक स्थिति में बिना किसी उम्मीद के अभिजीत सावंत और निक्की तांबोली को इस रियलिटी शो से बाहर करते हुए, सूरज चव्हाण के गले मे विजेता की माला डाली।
विजेता घोषित होते ही सूरज पर हो गई पुरस्कारों की बरसात
सर्वप्रथम उनको बिग-बॉस की तरफ से 14.60 हजार का धनराशि मिली और पुना गड़गिल एण्ड सन्स के तरफ से 10 लाख रु. का वाउचर दिया। एक बाइक गिफ्ट मे मिली। इस फ़िनले में आमंत्रित गेस्ट और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जनेमाने प्रोड्यूसर एण्ड राइटर केदार शिंदे ने तुरंत घोषणा की के सूरज को लेकर वो एक मराठी फिल्म बनाएंगे।
सूरज चव्हाण की सोशल मीडिया से कमाई – suraj chavan ki kamai
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूरज चव्हाण की दिन की कमाई और उन्होंने भी बिगबॉस के घर मे पहेले ही हफ्ते में इसका जिक्र किया था। वो पहेले टिकटोक पे रील्स बनाते थे तब की उनीकी कमाई रु 80,000 हजार थी। भारत सरकार ने टीकटॉक पर बंदी आयी, फिर वो इंस्टाग्राम पे कॉमेडी व्हिडिओ बनाकार डालने शुरू किए, और इस प्लेटफॉर्म पर भी वो छा गए। देखतेही देखते उनके फैन फालोअर की संख्या 2 मिलीअन तक पोहोच गई (2 मिलियन याने 20 लाख लोग) । जैसे के उन्होंने बिगबॉस के घर में बताया था की आज की दिन की 50,000 ते 60,000 हजार रुपए मिल जाते है। याने की 15 लाख रुपए महिना।